सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Chennai SuperKings Suresh Raina IPL
Written By
Last Modified: चेन्नई। , गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (12:57 IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा झटका...

चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा झटका... - Chennai SuperKings Suresh Raina IPL
चेन्नई। सुरेश रैना पिंडली की मांसपेशी में चोट के कारण आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अगले 2 मैच नहीं खेल सकेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी। रैना को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में सुनील नारायण की गेंद पर 1 रन लेते  हुए चोट लगी थी।

चेन्नई को मोहाली में 15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब से और 20  अप्रैल को अपने मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से खेलना है। इससे पहले केदार जाधव भी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। दक्षिण  अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी पूरी तरह फिट नहीं हैं।

इस बीच कावेरी जल विवाद के कारण बीसीसीआई को चेन्नई के बाकी घरेलू मैच पुणे में कराने का फैसला लेना पड़ा। प्रदेश प्रशासन ने कहा था कि वह आईपीएल मैचों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने में असमर्थ है। चेन्नई और केकेआर के मैच से पहले भी बड़े  पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ था और मैच के दौरान चेन्नई के रवीन्द्र जडेजा पर जूता भी फेंका गया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CWG 2018 : बबीता को राष्ट्रमंडल खेलों में रजत