गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. ABdeVilliers magic and bolt catch win heart in IPL match
Written By
Last Updated : रविवार, 22 अप्रैल 2018 (09:49 IST)

बेंगलुरु में चला डिविलियर्स का जादू, बोल्ट के कैच ने जीता दिल...

बेंगलुरु में चला डिविलियर्स का जादू, बोल्ट के कैच ने जीता दिल... - ABdeVilliers magic and bolt catch win heart in IPL match
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल के एक मैच में जब एबी डिविलियर्स का बल्ला चला तो दर्शकों के साथ दिग्गज भी दंग रह गए। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 39 गेंद में 90 रन ठोंक डाले। इस मैच का आकर्षण ट्रेट बोल्ट द्वारा विराट कोहली का कैच भी रहा। 
 
डिलिविलियर्स जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब बैंगलुरु की टीम 29 रन पर दो विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। जैसे ही इस बल्लेबाज ने अपने क्रिकेटीय शॉट से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने न सिर्फ विरोधी गेंदबाजों पर करारे प्रहार किए बल्कि टीम को जीताकर ही पैवेलियन लौटे। 
 
आकाश चौपड़ा ने मैच के बाद ट्वीट करते हुए डिलिविलियर्स की इस पारी की जमकर सराहना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस तूफानी बल्लेबाजी के डीएनए टेस्ट की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यह खेल केवल इंसानों के लिए हैं। 
 
मोहम्मद कैफ भी एबी डिलिविलियर्स की इस पारी से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर देखने के लिए कुछ नहीं है। विराट को खुश देखकर अच्छा लगा। 
 
कुछ अन्य ट्वीट्स में भी उन्हें ऐसा खिलाड़ी बताया गया जो अन्य ग्रह से आया है और दक्षिण अफ्रीका में लैंड हुआ है।
 
विराट कोहली इस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन हर्षल पटेल की गेंद पर जिस अंदाज में ट्रेट बोल्ट में सीमा रेखा के पास उनका कैच लपका, उसने दर्शकों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर इस कैच को जमकर सराहा गया।  
ये भी पढ़ें
दिल्ली का सामना पंजाब से, सबसे बड़ी चुनौती हैं गेल...