रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. A bold decision bore fruit for SRH
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मई 2018 (13:46 IST)

एक चतुर फैसले ने बदल दी, SRH की किस्मत

सनराइजर्स हैदराबाद
साल 2013 में बनी सनराइजर्स हैदराबाद, आईपीएल में डेविड वार्नर की कप्तानी में साल 2016 में खिताब जीती थी। गौरतलब है कि एसआरएच के कप्तान डेविड वार्नर बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण इस सीजन में प्रतिबंधित हो गए थे। 

 
टीम मैनेजमेंट के सामने कप्तान चुनने की एक बड़ी चुनौती थी। मीडिया भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान मान बैठा था। पर टीम मैनेजमेंट का विचार कुछ और था। पहले तो शाकिब अल हसन के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन उन पर सहमति नहीं बन पाई। 
 
फिर वीवीएस लक्ष्मण, टॉम मूडी और मुथैया मुरलीधरन ने एक चतुर फैसला लिया जिस से सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत पलट गई। कप्तानी की कमान दी गई न्यूजीलैंड के एकदिवसीय कप्तान केन विलियम्सन के हाथों में। 
 
वैसे तो केन विलियम्सन एक अच्छे कप्तान हैं पर टी -20 विशेषज्ञ नहीं। वह 2015 से सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े थे लेकिन सिर्फ 15 मैचों में ही खेल पाए थे। उनको कप्तान बनाने का जोखिम रंग लाया और अब आईपीेएल के इस सीजन के अंकतालिका में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे ऊपर है। यही नहीं, 10 में से 8 मैच जीतकर टीम खिताब के लिए सबसे फेवरेट मानी जा रही है। 
ये भी पढ़ें
इस बल्लेबाज ने उसकी पसंद के क्रम पर उतारने पर दिखाया अपना जलवा