गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. IPL will miss Indian stars
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (15:31 IST)

आईपीएल में खलेगी इन भारतीय सितारों की कमी...

आईपीएल में खलेगी इन भारतीय सितारों की कमी... - IPL will miss Indian stars
नई दिल्ली। घरेलू सत्र में लगातार 13 टेस्ट खेलने का भारतीय स्टार खिलाड़ियों की फिटनेस पर ऐसा असर पड़ा कि आधी टेस्ट टीम ही चोटों का शिकार हो गई। इनमें रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल और मुरली विजय तो पूरी तरह ही आईपीएल 10 से बाहर हो गए जबकि विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे।
 
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भारत के 2016-17 के सफल घरेलू सत्र की समाप्ति के बाद कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर ताजा जानकारी दी है। मेडिकल टीम ने बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आईपीएल में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है।
 
मेडिकल टीम के अनुसार भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली को दाएं कंधे में चोट लगने के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा। रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट की रिकवरी का आकलन अप्रैल के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा, जिसके बाद उनके आईपीएल में लौटने की तारीख तय की जाएगी।
 
विराट ने आईपीएल के पिछले सत्र में 973 रन बनाए थे और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट आईपीएल के सबसे बड़े आकर्षण है और शुरुआती मैचों से उनके बाहर रहने का असर आईपीएल के आकर्षण पर भी पड़ेगा। 
 
स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन स्पोर्ट्स हर्निया के कारण आईपीएल से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेलने वाले अश्विन को छह से आठ सप्ताह के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। अश्विन को रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा इसलिए वह आईपीएल से बाहर रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि अश्विन इंग्लैंड में एक जून को शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे।
 
30 वर्षीय अश्विन ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सीरीज में लगतार 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इन 13 टेस्ट मैचों में उन्होंने 738.2 ओवर गेंदबाजी की जो एक सीजन में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवर हैं। अश्विन के 2016-17 सत्र में 82 विकेट हो गए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने 21 विकेट झटके थे।
 
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान मुरली विजय भी दाईं कलाई की चोट और बाएं कंधे के रिहैबिलिटेशन के कारण लीग के दसवें सत्र से बाहर हो गए हैं। विजय को अपनी दाईं कलाई की सर्जरी करानी होगी और बाएं कंधे के रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा। विजय दोनों चोटों के चलते लीग से बाहर हो गए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
लिएंडर पेस 'लियोन चैलेंजर' के फाइनल में