IPL10 : आखरी ओवर में हैट्रिक लेकर छा गए उनादकट, बोले...
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घरेलू मैदान में शनिवार को रोमांचक अंदाज में हराने में अहम भूमिका निभाने वाले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने टीम की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के अपार समर्थन से वह यह प्रदर्शन कर सके।
उनादकट की आखिरी ओवर में शानदार हैट्रिक की बदौलत पुणे ने लो स्कोरिंग मैच में हैदराबाद को 12 रन से मात देकर आईपीएल 10 के प्लेआफ के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर ली।
उनादकट ने कहा, 'हमने इस लो स्कोरिंग मैच में शानदार खेल दिखाया। इस जीत में सभी का योगदान रहा। हम शुरुआत से ही दबावमुक्त होकर खेलना चाहते थे और शायद यही कारण है कि हम मैच अपने नाम करने में सफल रहे।'
मैच ऑफ द मैच उनादकट ने कहा कि टीम में महेन्द्र सिंह धोनी और कप्तान स्टीवन स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी अच्छे प्रदर्शन को प्रेरित करती है। उनके मार्गदर्शन से मुझे अच्छा खेलने में मदद मिली। हमें अगला मुकाबला दिल्ली में खेलना है और मैं अपने प्रदर्शन को आगे भी जारी रखने की कोशिश करूंगा।'