गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By ND

निराशा में मैंने बॉटल फेंकी थीः श्रीसंथ

निराशा में मैंने बॉटल फेंकी थीः श्रीसंथ -
FILE
कोच्चि टस्कर्स केरल के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ का कहना है कि बेंगलुरु में 8 मई को रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किए जाने पर उन्होंने सिर्फ निराशा में बॉटल फेंकी थी। यह क्षणिक आवेश में हुई प्रतिक्रिया थी और उन्होंने बॉटल किसी को मारी नहीं थी और मीडिया द्वारा इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।

इस विवाद के बाद श्रीसंथ कोच्चि टीम के साथ सोमवार को इंदौर नहीं पहुँचे थे। श्रीसंथ मंगलवार को इंदौर पहुँचे। उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से वे आहत हैं।

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु मेरे लिए दूसरा घर है और मैं वहाँ पर अपनी घरू टीम कोच्चि की ओर से खेलने के लिए बेकरार था। जब मुझे बताया गया कि मैं अंतिम एकादश में नहीं हूँ तो कुछ क्षणों के लिए मैं अपना आपा खो बैठा था, इसी दौरान मैंने निराशा में बॉटल फेंकी थी। मेरा कोच ज्यॉफ लॉसन के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ था, हम किसी मामले में चर्चा कर रहे थे।"

उल्लेखनीय है कि कोच्चि-आरसीबी मैच प्रारंभ होने के पहले श्रीसंथ को कोच लॉसन के साथ बहस करते हुए देखा गया था। इसके बाद मुथैया मुरलीधरन भी श्रीसंथ को समझा बुझाकर शांत करते हुए देखे गए थे। उस मैच में श्रीसंथ की जगह टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर को मौका दिया गया था।

28 वर्षीय श्रीसंथ के लिए इंदौर बेहद भाग्यशाली स्थान है और उन्हें विश्वास है कि यदि उन्हें इंदौर में खेलने का मौका मिला तो वे टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। केरल के 'सितारे' श्रीसंथ कोच्चि टस्कर्स की तरफ से खेलते हुए प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 32.25 के औसत से मात्र 4 विकेट लिए हैं। (नईदुनिया)