बुधवार, 3 दिसंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. White House released Donald Trump medical report, how is US President health
Last Modified: वॉशिंगटन , मंगलवार, 2 दिसंबर 2025 (08:06 IST)

व्हाइट हाउस ने जारी की डोनाल्ड ट्रंप की मेडिकल रिपोर्ट, कैसा है अमेरिकी राष्‍ट्रपति का स्वास्‍थ्य?

Donald Trump
Donald Trump Medical Report : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर चर्चाओं के बीच, व्हाइट हाउस ने सोमवार को एक अहम मेडिकल अपडेट जारी किया। इस रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप ने अक्टूबर में अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान हृदय और पेट के प्रिवेंटिव MRI स्कैन कराए थे, और परिणाम पूरी तरह से सामान्य पाए गए हैं।
 
व्हाइट हाउस द्वारा जारी आधिकारिक मेमो में राष्ट्रपति के चिकित्सक, डॉ. सीन बार्बाबेला ने कहा कि इस उन्नत MRI इमेजिंग का उद्देश्य संभावित स्वास्थ्य समस्याओं को समय रहते पहचानना और यह सुनिश्चित करना था कि राष्ट्रपति का स्वास्थ्य दीर्घकालिक रूप से ठीक रहे।
 
उन्होंने बताया कि यह एमआईआई इमेजिंग पूरी तरह से प्रिवेंटिव थी, ताकि किसी भी संभावित समस्या का पहले ही पता चल सके और उस पर रोकथाम की जा सके। डॉक्टर के मुताबिक, ट्रंप की हृदय और पेट से संबंधित सभी इमेजिंग रिपोर्ट सामान्य हैं, और किसी भी प्रकार की जटिलता या चिंता का कोई संकेत नहीं मिला।
 
व्हाइट हाउस ने यह जानकारी ऐसे समय में दी जब एक दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि वे MRI के नतीजे सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने कहा था कि MRI के परिणाम परफेक्ट आए हैं। उन्होंने मजाक करते हुए यह भी कहा कि उन्हें यह याद नहीं कि MRI किस हिस्से का किया गया था, लेकिन यह दिमाग का नहीं था, क्योंकि हाल ही में उन्होंने एक कॉग्निटिव टेस्ट भी दिया था और उसमें पूरा स्कोर प्राप्त किया था।
 
सोमवार को मेमो जारी होते ही व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह विवरण अब पर्याप्त है।
 
इससे पहले, व्हाइट हाउस इस विषय पर चुप था और यह स्पष्ट नहीं किया था कि ट्रंप का MRI किस हिस्से का किया गया था, जिससे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। 
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण बना साइलेंट किलर, पराली नहीं है जहरीली हवा की असली वजह