शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya, extradition, UK, extradition
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (19:20 IST)

भारत ने माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन को आग्रह पत्र सौंपा

भारत ने माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन को आग्रह पत्र सौंपा - Vijay Mallya, extradition, UK, extradition
नई दिल्ली। भारत ने भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए आज ब्रिटेन को आग्रह पत्र सौंपा जो कर्ज अदायगी में चूक और अन्य वित्तीय अनियमितताओं का सामना कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘आज हमने विजय माल्या के प्रत्यर्पण का आग्रह यहां ब्रिटेन के उच्चायोग को सौंपा जो हमें सीबीआई से प्राप्त हुआ था। हमने ब्रिटेन से आग्रह किया है कि भारत में सुनवाई का सामना करने के लिए उनका प्रत्यर्पण करें।’ 
 
उन्होंने कहा कि माल्या के खिलाफ भारत का ‘वैध’ मामला है और अगर प्रत्यर्पण आग्रह का सम्मान किया जाता है तो यह ‘हमारी चिंताओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता’ को दर्शाएगा।
 
उन्होंने कहा, ‘हमने निश्चित प्रारूप में प्रत्यर्पण आग्रह किया है और ब्रिटेन को आग्रह पर विचार करना है और आगे की कार्रवाई करनी है।’ स्वरूप ने कहा कि भारत ने आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अभी तक आग्रह नहीं किया है।
 
सीबीआई की एक अदालत ने पिछले महीने माल्या के खिलाफ 720 करोड़ रुपए के कर्ज की अदायगी में चूक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था। माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर विभिन्न बैंकों का नौ हजार करोड़ रूपये से ज्यादा रिण बकाया है। उन्होंने पिछले वर्ष दो मार्च को देश छोड़ दिया था। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, मुलायम रहे इससे अलग