बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US Air Force's war plane crashes
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जून 2020 (19:55 IST)

अमेरिकी वायुसेना का युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट था सवार

US Air Force
लंदन। अमेरिकी वायुसेना का एक युद्धक विमान नॉर्थ सी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक पायलट सवार था।हालांकि अभी पायलट की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

युद्धक विंग का एफ-15 सी ईगल अपने नियमित प्रशिक्षण मिशन पर आएएफ लेकनहीथ से रवाना हुआ था लेकिन वह स्थानीय समय के अनुसार सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ब्रिटेन के तलाश एवं बचाव अधिकारी दुर्घटनास्थल पर काम में लगे हुए हैं।

लेकनहीथ रॉयल एयर फोर्स अड्डा है। यहां से अमेरिकी वायुसेना के 48‍‍वें युद्धक विंग का विमान भी उड़ान भरता है। इस विंग को लिबर्टी विंग भी कहा जाता है। यह सैन्य हवाईअड्डा लंदन से 130 किलोमीटर दूर है।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के पंजाब में Corona से अब तक 1000 से ज्यादा की मौत