• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. U-2 spy plane crashes in California
Written By
Last Modified: युबा सिटी , बुधवार, 21 सितम्बर 2016 (12:10 IST)

अमेरिकी टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

spy plane
युबा सिटी (कैलीफोर्निया)। अमेरिका के उत्तरी कैलीफोर्निया में बुधवार सुबह यू-2 नामक टोही विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उससे निकलने के दौरान एक अमेरिकी पायलट की मौत हो गई और 1 अन्य घायल हो गया।
 
अमेरिकी वायुसेना ने यह जानकारी दी। सैन्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुबह करीब 9 बजे प्रशिक्षण अभियान के लिए बील वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बहरहाल, उन्होंने पायलट का नाम या दुर्घटना में जीवित बचे कर्मी के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं दी।
 
फर्स्ट रिकॉनसंस स्क्वॉड्रन को सौंपा गया यह विमान उत्तरी सैक्रामेंटो से करीब 60 मील (90 किलोमीटर) दूर स्थित पर्वतीय क्षेत्र सटर बट्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यू-टू ड्रैगन लेडी एक टोही विमान है, जो 70,000 फुट (21,336 मीटर) की उंचाई पर भी उड़ान भरने में सक्षम है।
 
वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डेव गोल्डफीन ने ट्विटर पर कहा कि हमें दुख है कि हमारे वायुसेना के 1 कर्मी की मौत हो गई और हम उसके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुझे न्यूयॉर्क बम हमले का संदिग्ध समझा जा सकता था : हरिंदर