बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Two airplanes collides in USA
Written By
Last Modified: मैरीटोन , मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (09:13 IST)

बड़े विमान के नीचे आ गया छोटा विमान, लगी आग

USA
फाइल फोटो
मैरीटोन। उत्तर- पूर्वी इंडियाना हवाई अड्डे पर दो विमानों की आपस में हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी मृत्यु के कारण की समीक्षा करने वाले एक अधिकारी (कोरोनर) ने दी।
 
ग्रांट काउंटी कोरोनर क्रिसबुश ने डब्ल्यूटीएचआर टीवी को बताया कि सोमवार को मैरियन नगर हवाई अड्डा के रनवे से उड़ान भर रहा एक छोटा विमान उतरने वाले दूसरे बड़े विमान के नीचे आ गया।
 
उन्होंने बताया कि हादसे में छोटा विमान कुचल गया और उसमें आग लग गई। हादसे में विमान के पायलट और एक यात्री की मौत हो गई। उनका नाम तत्काल जारी नहीं किया गया है।
 
बुश ने बताया कि बड़े विमान में सवार कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। डब्ल्यूटीएचआर रिपोर्टर ने बताया कि बड़े विमान में पांच लोग सवार थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एलपीजी हुआ सस्ता, घटे इतने दाम