मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Obama tweet
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 16 अगस्त 2017 (14:37 IST)

ओबामा का यह ट्वीट बना सर्वाधिक पसंदीदा ट्वीट

ओबामा का यह ट्वीट बना सर्वाधिक पसंदीदा ट्वीट - Obama tweet
वाशिंगटन। शर्लोट्सविले में हुई हिंसा पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी नेता नेलसन मंडेला को उद्धृत करते हुए जो ट्वीट किया था वह अब तक का सर्वाधिक पसंदीदा ट्वीट बन गया है और उसे 28 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है।
 
ट्वीट में कहा गया है, 'त्वचा के रंग, पृष्ठभूमि या धर्म की वजह से कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे से नफरत ले कर पैदा नहीं होता।'
 
शनिवार को पोस्ट किए गए इस ट्वीट के साथ 56 वर्षीय ओबामा की एक तस्वीर भी है जिसमें वह अलग अलग जाति तथा नस्लों वाले बच्चों की एक खिड़की की ओर देख रहे हैं।
 
सिलिकॉन वैली स्थित सोशल मीडिया कंपनी ने एक बयान में कहा कि बराक ओबामा का यह ट्वीट अब तक का सर्वाधिक पसंदीदा ट्वीट बन गया है। इस ट्वीट को सोशल मीडिया के 28 लाख से अधिक उपयोक्ताओं ने पसंद किया और इसे 12 लाख से अधिक बार रीट्वीट किया गया।
 
कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह ट्वीट अब तक के सर्वाधिक रीट्वीट के मामले में पांचवें स्थान पर है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नौ राज्यों तक फैली बाढ़ और भूस्खलन की आपदा, 99 की मौत