• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Lahore bomb blast, bomb blast
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (18:39 IST)

लाहौर में बम विस्फोट, 8 की मौत, 35 घायल

Lahore bomb blast
लाहौर। शहर के रक्षा इलाके में गुरुवार को भीषण विस्फोट होने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। आतंकी हमलों से जूझ रहे पाकिस्तान के इस शहर में इस महीने यह ऐसी दूसरी घटना है। यह विस्फोट लाहौर में रक्षा आवासीय प्राधिकरण के जेड ब्लॉक में दोपहर से कुछ पहले हुआ, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि 8 व्यक्ति विस्फोट में मारे गए और 35 घायल हो गए। विस्फोट की प्रकृति का अभी पता नहीं चल पाया है। बम निष्क्रिय दस्ता और फॉरेंसिक विशेषज्ञ विस्फोट स्थल से सबूत एकत्र कर रहे हैं।
 
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर ने बताया कि ऐसा लगता है कि विस्फोटक उपकरण लगाया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसमें 8-10 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। विस्फोट में कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
 
टीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि छर्रों के बिखराव के कारण वाणिज्यिक क्षेत्र के कई कार्यालयों और रेस्टॉरेंटों की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। विस्फोट स्थल से 100 फुट की दूरी पर खड़ी कारों की खिड़कियां टूट गई हैं और कारों को बहुत नुकसान पहुंचा है। निवासियों को इमारतों से बाहर निकाल लिया गया है। विस्फोट जेड ब्लॉक मार्केट में हुआ, जहां कई रेस्तरां हैं और अक्सर युवा जोड़े वहां आते-जाते हैं।
 
पाकिस्तान में हालिया आतंकी हमलों में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद देशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सिन्ध प्रांत में एक प्रख्यात सूफी दरगाह में 16 फरवरी को 1 आत्मघाती हमलावर के हमले में 88 लोगों की मौत हो गई। 
 
इस हमले के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ सघन अभियान छेड़ा और दावा किया कि देशभर में 130 से अधिक आतंकी मारे गए हैं। इससे पहले 13 फरवरी को पंजाब विधानसभा के निकट हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 14 लोग मारे गए थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एसबीआई एटीएम से निकले 2000 के नकली नोट की सरकार करेगी जांच