गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Isis
Written By
Last Modified: कुआलालंपुर , सोमवार, 8 अगस्त 2016 (12:22 IST)

आईएस से जुड़े 68 मलेशियाई नागरिकों के पासपोर्ट रद्द

आईएस से जुड़े 68 मलेशियाई नागरिकों के पासपोर्ट रद्द - Isis
कुआलालंपुर। मलेशिया के उपप्रधानमंत्री अहमद जैहिद हामिदी ने बताया कि मलेशियाई अधिकारियों ने विदेशों में इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों में शामिल 68 मलेशियाई नागरिकों के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस खतरनाक समूह के कारण उपजा खतरा वास्तविक है।

 
अहमद मलेशिया के गृहमंत्री भी हैं। उन्होंने बताया कि 2 हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नजीब रजाक से निर्देश मिलने के बाद इन लोगों के पासपोर्ट रद्द किए गए। उन्होंने रविवार को बताया कि मलेशियाई नागरिक के तौर पर यात्रा करने के लिए अब उनके पास कोई भी यात्रा दस्तावेज नहीं हैं। जब वे देश वापस लौटेंगे तो उनके खिलाफ आव्रजन कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। 
 
दो परिवारों समेत मलेशियाई मूल के 68 लोग आईएसआईएस की तरफ से लड़ाई में शामिल होने और शहीद होने के लिए सीरिया गए थे। अहमद ने बताया कि इन परिवारों में 3 से 11 साल के बच्चे भी थे।
 
अहमद ने बताया कि वे सीरिया में आईएस के लिए लड़ने गए थे लेकिन वे वहां पर सफाई कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं। मंत्री ने बताया कि मुस्लिम बहुल और कई नस्ल के लोगों के घर मलेशिया में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
 
रक्षामंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने आज सभी राजनीतिक पार्टियों से अपने मतभेदों को भूलकर आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में एकसाथ खड़े होने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई भी देश इस खतरे से अछूता नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दीपा करमाकर : प्रोफाइल