सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran
Written By
Last Modified: अंकारा , गुरुवार, 4 मई 2017 (15:40 IST)

ईरान की कोयला खदान में विस्फोट, 21 मरे

ईरान की कोयला खदान में विस्फोट, 21 मरे - Iran
अंकारा। ईरान के उत्तरी इलाके में एक कोयला खदान में विस्फोट होने से कम से कम 21 मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
 
गोल्सतेन प्रांत के एक क्षेत्रीय अधिकारी ने संवाद समिति तस्नीम को बताया कि बुधवार को यहां जेमेस्टेनयुर्ट कोयला खदान में विस्फोट हो गया जिसके बाद खदान से 21 मजदूरों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। घटना में कम से कम 69 मजदूर घायल हुए हैं। वहीं ईरान की मीडिया ने बताया कि घायलों में से 30 से ज्यादा मजदूरों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। 
 
इससे पहले एक संवाद समिति फार्स ने बताया कि गैस से भरी 2 किलोमीटर लंबी सुरंग में मजदूर फंस गए थे जिस वजह से बचाव अभियान में दिक्कतें आईं। खदान में 500 कर्मचारी काम करते हैं और यह घटना पाली बदलने के दौरान हुई। 
 
ईरान की सरकारी संवाद समिति इरना ने बताया कि राष्ट्रपति हसन रूहानी ने श्रम एवं कल्याण मंत्री को राहत और बचाव अभियान का जायजा लेने और घायलों का इलाज करवाने के लिए खदान के पास भेजा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश में अब गरीबों को मिलेगा 5 रुपए में भरपेट भोजन