मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan and Bushra Bibi sentenced to imprisonment
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (20:17 IST)

इमरान और बुशरा को 7-7 साल कैद की सजा, अदालत ने निकाह को बताया अवैध

इमरान और बुशरा को 7-7 साल कैद की सजा, अदालत ने निकाह को बताया अवैध - Imran Khan and Bushra Bibi sentenced to imprisonment
Imran Khan and Bushra Bibi sentenced to imprisonment : पाकिस्तान की एक अदालत ने शनिवार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 'गैर-इस्लामी निकाह' मामले में सात-सात साल कैद की सजा सुनाई।
 
बीबी के पहले पति, खावर मनेका ने मामला दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बीबी ने दो विवाहों के बीच अनिवार्य अंतराल यानी ‘इद्दत’ की इस्लामी प्रथा का उल्लंघन किया है।
मनेका ने बीबी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक खान पर शादी से पहले व्यभिचारी संबंध में होने का भी आरोप लगाया है। निचली अदालत ने अडियाला जेल में 14 घंटे लंबी सुनवाई के बाद शुक्रवार रात सुनवाई पूरी की थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
भगवा पहने AAP के भूपत भयानी ने कहा, अब मेरे क्षेत्र का विकास तय