अमेरिका में नैट तूफान का कहर, 22 की मौत
सैन जोस। मध्य अमेरिका में शुक्रवार को उष्णकटिबंधीय तूफान नैट के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। यह तूफान भारी बारिश के साथ मेक्सिको के कैरेबियन रिज़ॉर्ट्स और अमेरिकी गोल्फ तट की ओर बढ़ रहा है।
मेक्सिको के उपराष्ट्रपति रोसारिओ मुरिलो ने बताया कि तूफान के कारण निकारागुआ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य लोगों के लापता होने की खबर है। यहां बाढ़ के चलते हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।
आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि कोस्टा रिका में बारिश के कारण दो बच्चों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई तथा 17 लोग लापता है जबकि सात हजार से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा है।
आपातकालीन सेवाओं के अनुसार होंडुरास की एक नदी में अचानक आये ऊफान से दो युवकों की डूबने से मौत हो गई जबकि एल साल्वाडोर में कीचड़ में दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा लापता है। (वार्ता)