शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. donald trump talk benjamin netanyahu
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , सोमवार, 23 जनवरी 2017 (13:50 IST)

ट्रंप ने की नेतन्याहू से बात, इस्लामिक कट्टरपंथ से निपटने पर हुई चर्चा

ट्रंप ने की नेतन्याहू से बात, इस्लामिक कट्टरपंथ से निपटने पर हुई चर्चा - donald trump talk benjamin netanyahu
अमेरिका के अहम सहयोगी इसराइल के साथ करीबी संबंधों को मजबूत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और उन्हें व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया। दोनों नेताओं ने पश्चिमी एशिया में सुरक्षा एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा की।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका और इसराइल के करीबी सैन्य, खुफिया एवं सुरक्षा सहयोग संबंधों पर अमेरिका की ओर से दिए जाने वाले महत्व को रेखांकित किया। यह दोनों देशों के बीच की गहरी साझेदारी को दर्शाता है।
 
व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप और नेतन्याहू ईरान की ओर से पैदा खतरों से निपटने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर करीबी चर्चा जारी रखने के लिए सहमत हो गए। इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने नेतन्याहू को 'फरवरी की शुरुआत में व्हाइट हाउस में मुलाकात के लिए' आमंत्रित किया।
 
व्हाइट हाउस ने कहा, 'राष्ट्रपति ने इसराइल की सुरक्षा के प्रति अपने अभूतपूर्व वादे को दोहराया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आईएसआईएल और अन्य चरमपंथी इस्लामी आतंकी समूहों से निपटना उनके प्रशासन की प्राथमिकता होगी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
एक कदम अखंड गणराज्य की ओर