शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghanistan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (00:06 IST)

अफगान हवाई हमलों में 17 तालिबान आतंकवादी ढेर

अफगान हवाई हमलों में 17 तालिबान आतंकवादी ढेर - Afghanistan
काबुल। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में पिछले 24 घंटे के दौरान किए गए हवाई हमलों में कम से कम 17 तालिबान आतंकवादी मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए।
 
अफगान सुरक्षा सूत्रों के हवाले से स्थानीय मीडिया खम्मा न्यूज एजेंसी ने सोमवार को बताया कि ये हवाई हमले शनिवार रात और रविवार सुबह में किए गए। कंधार प्रांत के सीमावर्ती स्पीन बोल्दाक शहर में किए गए इन हमलों में आतंकवादियों के ठिकाने और हथियार भी नष्ट हो गए। प्रांतीय पुलिस के मुताबिक हवाई हमलों में कम से कम 19 तालिबान आतंकवादी मारे गए।
 
अफगानिस्तान तालिबान आतंकवादियों तथा इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों की वजह से राजनीतिक, सामाजिक और सुरक्षा के क्षेत्रों में अस्थिरता का सामना कर रहा है। पूरे देश से आतंकवादियों के सफाए के लिए अफगान राष्ट्रीय रक्षा तथा सुरक्षा बलों ने संयुक्त मुहिम शुरू की है जिसका हिस्सा उक्त हवाई हमला भी था। 
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में पीएनबी के 5 लॉकर तोड़कर चोर नकदी, आभूषण ले उड़े