Last Modified: मियामी ,
मंगलवार, 2 अप्रैल 2013 (17:06 IST)
अमेरिका में 113 साल की महिला का निधन
FILE
मियामी। अमेरिका में सर्वाधिक उम्र तक जीवित रहने वाले लोगों की सूची में नाम दर्ज करवा चुकी एक महिला एल्सी थॉम्पसन का फलोरिडा में निधन हो गया है। वह 113 साल की थीं।
एल्सी थॉम्पसन दुनिया की चौथी सर्वाधिक उम्र की महिला है। पेन्सिलवानिया में 5 अप्रैल 1899 को जन्मीं थॉम्पसन से पूर्व दुनिया में सबसे अधिक दिनों तक जीवित रहने का रिकॉर्ड जापान के 115 वर्षीय जिरियोमॉन किमुरा के नाम है। (वार्ता)