मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. The deadly game of making reels is going on in Indore
Last Updated : मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (14:34 IST)

थार के बोनट पर बैठ स्‍वैग झाड़ रहे थे, ब्रेक लगा और मरते मरते बचे, इंदौर में चल रहा Reels बनाने का जानलेवा खेल

thar reel
social media reel fever: इन दिनों रील्‍स बनाने का जानलेवा खेल चल रहा है। इंदौर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ नौजवान थार जैसी गाडी के नीचे आते आते किस्‍मत से बच गए। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। थार पर जो नंबर लिखा है वो इंदौर का है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह घटना इंदौर की ही है। बताया जा रहा है कि 12वीं क्लास की फेयरवेल पार्टी थी। इसी दौरान बच्‍चे थार से स्‍टैंट और स्‍वैग दिखा रहे थे।
दरअसल, कुछ स्टूडेंट्स हुड़दंग करते हुए थार की छत पर बैठे फेयरवेल पार्टी करके लौट रहे थे। उसी दौरान एक गड्ढा आ गया। या शायद ब्रेक लगाया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तीनों एक एक कर बुरी तरह से नीचे गिर जाते हैं। उनके पीछे भी कई गाड़ियां चल रही थी। लेकिन किस्‍मत अच्‍छी थी कि कोई भी स्टूडेंट थार के नीचे नहीं आया।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही तीनों स्टूडेंट थार से गिरे वैसे ही थार चला रहे बच्चे ने ब्रेक लगा दिया, अगर वह समय पर ब्रेक नहीं लगता तो तीनों स्टूडेंट थार के पहले पहिए के नीचे आकर कुचल जाते। स्टूडेंट जिस थार से गिरे उसका नंबर MP09-DQ4214 है। ट्रैफिक पुलिस नंबर के आधार पर पड़ताल करने में जुटी हुई है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में दिख रहे गाड़ी नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। छात्रों की जानकारी निकालकर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22 जनवरी को पुणे में उद्योगपतियों से करेंगे संवाद