रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. New year celebration in Indore
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मार्च 2017 (15:38 IST)

राजबाड़ा पर उमड़ा जनसैलाब और मनाया नववर्ष

राजबाड़ा पर उमड़ा जनसैलाब और मनाया नववर्ष - New year celebration in Indore
इंदौर। नए वर्ष के अभिनंदन में बुधवार को शहर के हृदय स्थल राजबाड़ा पर शहरवासी उमड़ें और भगवान सूर्य को देश की पवित्र नदियों के जल से अर्ध्य देकर नववर्ष का स्वागत किया।
 
संस्कार भारती द्वारिका समिति, लोक संस्कृति मंच और इंदौर नगर निगम द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रात: 5 बजे से ही नागरिक राजबाड़ा पर पहुंचना शुरू हो गए थे।
 
शंकर लालवानी ने बताया कि प्रात: ठीक 5.30 बजे शहरभर से नागरिकों द्वारा राजबाड़ा पर सामूहिक रुप से देशभर की पवित्र नदियों के जल से भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया गया।
 
कार्यक्रम में महापौर मालिनी गौड़, विधायक उषा ठाकुर, संत राधे-राधे बाबा, लक्ष्मणदासजी महाराज, अमृत रामजी महाराज, अन्ना महाराज भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने आम नागरिकों के साथ ही भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया। 
 
इसके पश्चात वंदना मुक्तिबोध व अमित आलेकर द्वारा शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही नादब्रम्ह समूह की निधि शर्मा द्वारा नृत्य की प्रस्तुति भी हुई। 
 
इस मौके पर रामराज्य अभिषेक की प्रस्तुती अभय माणके द्वारा दी गई। इस आयोजन में संगीत राजेंद्र जोशी और वैभव भगत ने दिया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अर्चना चितले, अनुराधा सांठे, दीपक लवंगडे, सतीश शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम के पश्चात नागरिकों को गुड़-धनिया, पंजेरी, नीम और श्रीखण्ड वितरित किया गया।
ये भी पढ़ें
जीएसटी से केंद्र-राज्य राजस्व बंटवारे में अराजकता होगी : मोइली