शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, इस तरह उतरा नीचे...
इंदौर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के इंदौर में 40 वर्षीय व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर शुक्रवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गया और पुलिस की करीब डेढ़ घंटे की मान-मनौवल के बाद नीचे उतरा। इस दौरान टावर के नीचे तमाशबीनों की भीड़ लग गई।
पुलिस ने इसकी जानकारी दी। चश्मदीदों ने बताया कि कैलाश (40) विजय नगर क्षेत्र में एक दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी के करीब 50 फुट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़कर बैठ गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान टावर के नीचे तमाशबीनों की भीड़ लग गई जो अपने मोबाइल कैमरे से इस वाकए का वीडियो बनाने में मशगूल दिखे।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवाजें लगाकर कैलाश को नीचे उतारने का जतन शुरू कर दिया। चश्मदीदों के मुताबिक करीब डेढ़ घंटे की मान-मनौवल के बाद जब यह व्यक्ति डगमगाते हुए जैसे-तैसे नीचे उतरा।
विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया, जब यह व्यक्ति मोबाइल टावर से नीचे उतरा, तब वह नशे में धुत था। हमने उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही मोबाइल टावर पर इस व्यक्ति के चढ़ने का कारण पता चल सकेगा।(भाषा)