• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. indore indore news malwa mill patnipura road to remain closed for three months
Last Modified: इंदौर , शनिवार, 29 मार्च 2025 (21:09 IST)

3 माह तक बंद रहेगा मालवा मिल से पाटनीपुरा का रास्ता, इन मार्गों का कर सकते हैं उपयोग

indore traffic
मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले मार्ग पर आज रात से बंद हो रहा है। पिछले कई दिनों से मालवा मिल से पाटनीपुरा को जोडऩे वाले पुल को बनाने की कवायद चल रही थी और इसी के चलते पिछले सप्ताह से वहां काम शुरू कराया गया था। इसके लिए आने वाले कुछ माह के लिए मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद होगा। 
 
नगर निगम द्वारा पुल को तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। रास्ता बंद होने के बाद वाहन चालकों को परदेशीपुरा और जंजीरवाला से लक्ष्मी मेमोरियल होते हुए जाना होगा। दोनों मार्गों पर कई जगह फुटपाथों पर कब्जे हैं, जिन्हें हटाए जाने के लिए निगम द्वारा मुनादी की जाएगी।  
 
जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के अनुसार  मालवा मिल चौराहे से शिवाजी नगर होते हुए सुभाष नगर से मिल क्षेत्र में पहुंचा जा सकेगा। दूसरी ओर जंजीरवाला से लक्ष्मी मेमोरियल होते हुए सीधे अटल द्वार तक पहुंचा जा सकेगा। अनुमान है कि तीन से चार माह तक पुल का काम चलेगा और इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करना होगा।  (प्रतीकात्मक चित्र)