शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Dengue
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (23:24 IST)

इंदौर में डेंगू का डंक : 1 बच्चे सहित 13 और लोग हुए शिकार

इंदौर में डेंगू का डंक : 1 बच्चे सहित 13 और लोग हुए शिकार | Dengue
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटों के भीतर डेंगू के 13 नए मामले मिलने के बाद इस साल मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 164 पर पहुंच गई है।

 
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने मंगलवार को बताया कि डेंगू के 13 नए मरीजों में एक बच्चा और नौ महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में इस साल जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के कुल 164 मरीजों में से 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों की तादाद में पिछले 15 दिन से सिलसिलेवार इजाफा दर्ज किया जा रहा है और इस बीमारी की रोकथाम के लिए मच्छरों व उनके लार्वा को नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Live : Apple event 2021 में iPhone 13 हुआ लांच