मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. पर्यटन
  3. देश-विदेश
  4. Foreign travel tips
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (13:36 IST)

पहली बार जा रहे हैं Foreign Trip पर, तो सिर्फ फ्लाइट-होटल बुक करना काफी नहीं, इन बातों का भी रखें ध्यान!

पहली विदेश यात्रा का लेना चाहते हैं भरपूर मज़ा तो ऐसे करें तैयारी

First Foreign Trip
First Foreign Trip Preparation : विदेश यात्रा का सपना हर किसी का होता है। पहली बार foreign trip की तैयारी जितनी रोमांचक होती है, उतनी ही चुनौतीपूर्ण भी। सिर्फ फ्लाइट और होटल बुक कर लेना आपकी ट्रैवलिंग की चेकलिस्ट को पूरा नहीं करता।
 
अगर आप भी पहली बार foreign trip पर जा रहे हैं, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है, ताकि आपकी यात्रा में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो और आप उसे पूरी तरह से एन्जॉय कर सकें। आज इस आलेख में आइए जानते हैं वो बातें, जिन्हें आपको पहली बार foreign trip पर जाने से पहले जरूर ध्यान देना चाहिए। ALSO READ: पार्टनर के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये हैं भारत के सबसे रोमांटिक स्थान
 
1. वीजा और पासपोर्ट की जांच करना न भूलें
सबसे पहली और महत्वपूर्ण चीज़ है वीजा और पासपोर्ट। आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका पासपोर्ट वैध हो और उसकी एक्सपायरी डेट आपकी यात्रा के समय से कम से कम 6 महीने आगे हो। कई देशों में एंट्री के लिए यह जरूरी होता है। इसके साथ ही, आप जिस देश में जा रहे हैं, वहां के लिए वीजा की ज़रूरत होगी या नहीं, इस बात की जानकारी जरूर रखें। कई देशों के वीजा के लिए प्रोसेसिंग में समय लगता है, तो पहले से ही अप्लाई कर लें।
 
2. ट्रैवल इंश्योरेंस है बेहद ज़रूरी
विदेश यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी है। यह आपको मेडिकल इमरजेंसी, फ्लाइट कैंसलेशन, बैगेज लॉस या अन्य अनफॉरसीन परिस्थितियों से सुरक्षा प्रदान करता है। ट्रैवल इंश्योरेंस का चुनाव करते समय उसकी कवरेज पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि यह आपके गंतव्य देश में मान्य हो।
 
3. विदेशी मुद्रा (Foreign Exchange) का प्रबंध करें
विदेश यात्रा पर जाने से पहले विदेशी मुद्रा यानी फॉरेक्स का प्रबंध करना भी जरूरी है। यात्रा के दौरान आपको स्थानीय मुद्रा की जरूरत पड़ेगी, इसलिए प्रीपेड ट्रैवल कार्ड या फॉरेक्स कार्ड का विकल्प चुनें। आप अपने साथ थोड़ी नकदी भी रख सकते हैं, लेकिन कोशिश करें कि ज्यादातर ट्रांजैक्शंस कार्ड से ही करें ताकि आपकी नकदी सुरक्षित रहे।
 
4. स्थानीय कानून और सांस्कृतिक नियमों का सम्मान करें
हर देश की अपनी संस्कृति, नियम और कानून होते हैं। यात्रा पर जाने से पहले उस देश की स्थानीय परंपराओं और नियमों के बारे में जानकारी लें। उदाहरण के लिए, कुछ देशों में सार्वजनिक रूप से गले मिलना या हाथ पकड़कर घूमना अनुचित माना जाता है। इसलिए, किसी भी दिक्कत से बचने के लिए पहले से तैयारी कर लें और वहां के स्थानीय कानूनों का सम्मान करें।
 
5. यात्रा से पहले जरूरी ऐप्स डाउनलोड करें
विदेश यात्रा के दौरान सही जानकारी और नेविगेशन के लिए कुछ महत्वपूर्ण ऐप्स का होना जरूरी है। Google Maps, Translator, Uber जैसी ऐप्स आपके ट्रैवलिंग को आसान बना सकती हैं। इसके अलावा, उस देश की लोकल ट्रांसपोर्ट या कम्यूनिकेशन के ऐप्स को भी डाउनलोड कर लें ताकि आपको वहां की यात्रा में कोई परेशानी न हो।
 
6. हेल्थ चेकअप और वैक्सीनेशन
कई देशों में प्रवेश करने से पहले कुछ वैक्सीनेशन की जरूरत होती है। इसलिए, आप जिस देश में जा रहे हैं, वहां के वैक्सीनेशन नियमों की जानकारी पहले से ले लें। इसके अलावा, यात्रा से पहले अपना हेल्थ चेकअप जरूर करवा लें, ताकि आप यात्रा के दौरान स्वस्थ रहें और आपकी यात्रा मजेदार हो।
 
विदेश यात्रा से जुड़े जरूरी टिप्स
  • अगर आप किसी देश को महज देखना नहीं, बल्कि जानना और समझना चाहते हैं, तो उसकी पूरी तरह से रिसर्च करके जाएं। जरूरी डिटेल्स नोट कर लेंगे तो आपको सुविधा रहेगी ।
  • विदेश यात्रा के लिए फिट रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि कई बार आपको देर तक पैदल चलना पड़ता है। 
  • घूमने का प्लान बनाते समय वहां के मौसम के बारे में पूरी रिसर्च कर लें, फिर उसी के हिसाब से अपनी पैकिंग करें।
  • विदेश यात्रा के दौरान कम से कम सामान कैरी करें। ऐसे कपड़े पैक करें, जिन्हें आप मल्टीपल तरीकों से कैरी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि विदेश यात्रा के दौरान न करते हुए भी शॉपिंग हो ही जाती है ऐसे में वापस आते वक्त एक्स्ट्रा लगेज के पैसे देने पड़ सकते हैं।
  • अगर आप ऐसे किसी देश की यात्रा पर जा रहे हैं, जहां इंग्लिश नहीं बोली जाती, तो वहां की लोकल लैंग्वेज में अपने होटल का नाम-पता फोन या डायरी में लिखकर रख लें। इससे टैक्सी सर्विस लेते समय दिक्कतें कम होंगी।
  • होटल से निकलते और रात को लौटने के बाद अपने परिवार वालों को जरूर सूचित करें।
  • पब्लिक प्लेसेज में आपस में या फोन पर बात करते समय आवाज ऊंची न करें। ऐसा बिहेवियर आपके देश और संस्कृति को बयां करता है, तो इसका ध्यान रखें।
  • समय के पाबंद रहें। एक जगह देर करने से दूसरी जगह पहुंचने में देर होती है। इससे धीरे-धीरे पूरा डे शेड्यूल बिगड़ जाता है और कई बार ट्रांसपोर्ट से लेकर टूरिस्ट डेस्टिनेशन की एंट्री तक में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  • लॉन्ग वेकेशन पर जा रहे हैं, तो डेस्टिनेशन पर पहुंचकर सिम इश्यू कराना न भूलें। इससे जरूरी जानकारियां सर्च करना और आपस में कम्युनिकेट करना आसान हो जाता है।
  • विदेश यात्रा के दौरान वहां के लोकल लोगों से अच्छे से बर्ताव करें। साथ ही वहां के नियम-कायदों का सख्ती से पालन करें।