गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. Rohit Sharma won the toss and chose bowling in WTC final
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 जून 2023 (15:20 IST)

WTC Final में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

WTC Final में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी - Rohit Sharma won the toss and chose bowling in WTC final
WTC Final में विश्व की शीर्ष 2 टेस्ट टीमों ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच केनिंग्टन ओवल (Kennington Oval), लंदन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पिच और मौसम की बात की जाए तो मैदान में थोड़ी हवा चल रही है और बादल छाए हुए हैं।
 
मैच के दौरान स्विंग होने की भी संभावना है। पिच पर घास का हरा आवरण है इसलिए सीम भी होगी। यहां उछाल काफी अच्छा रहेगा। भारतीय टीम में 2 स्पिनरों- रवीन्द्र सिंह जडेजा और रविचन्द्रन आश्विन की टीम में जगह को लेकर प्रश्न उठाए जा रहे थे। रोहित ने टॉस के दौरान बताया कि उन्होंने रवीन्द्र सिंह जडेजा को अपनी प्लेइंग 11 में जगह दी है, वहीं शार्दुल ठाकुर को भी टीम में रखा गया है जिन्होंने इसी मैदान पर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन बनाकर 3 विकेट भी चटकाए थे।
 
रोहित ने कहा कि हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं। आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी और शीर्ष पर आना होगा। 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर। स्पिनर हैं जडेजा। यह हमेशा कठिन होता है (अश्विन को छोड़ना), वह इतने सालों में हमारे लिए मैच विजेता रहा है। लेकिन आपको वो चीजें करनी होती हैं, जो टीम के लिए जरूरी होती हैं और आखिरकार हम उस फैसले के साथ आए। वह (रहाणे) काफी अनुभव लेकर आया है, उसने 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और उसने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
 
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (w), रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
 
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (W), पैट कमिंस (C), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंडस।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड में एक बार फिर अश्विन को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह, भरत को मिली किशन पर तरजीह