• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. India benches Ravichandran Ashwin and Ishan Kishan picks Ravindra Jadeja & KS Bharat
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 जून 2023 (15:37 IST)

इंग्लैंड में एक बार फिर अश्विन को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह, भरत को मिली किशन पर तरजीह

इंग्लैंड में एक बार फिर अश्विन को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह, भरत को मिली किशन पर तरजीह - India benches Ravichandran Ashwin and Ishan Kishan picks Ravindra Jadeja & KS Bharat
भारत ने आखिरकार बल्लेबाजी मजबूत करने के पीछे स्थितियों को दरकिनार नहीं किया और सिर्फ 1 स्पिन गेंदबाज ही ओवल के मैदान में Australia ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही  World Test Championship Final विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल किया।  टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज  Ravichandran Ashwin रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं मिली और सिर्फ Ravindra Jadeja रविंद्र जड़ेजा को मौका दिया गया।

वहीं विकेटकीपर की बात करें तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैच खेलकर 101 रन बना चुके केएस भरत को ईशान किशन पर तरजीह दी गई है। ईशान किशन को अपने टेस्ट पदार्पण के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा।  

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

रोहित ने बताया कि टीम चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगी। रवींद्र जडेजा स्पिनर की भूमिका निभाएंगे, जबकि रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा गया है।यह पहला मौका नहीं है जब रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट की अंतिम ग्यारह से बाहर रखा गया हो। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन को खासा नजरअंदाज किया गया था।
रोहित ने टॉस के बाद कहा, "हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं। परिस्थितियां भी (गेंदबाजी के लिये अनुकूल हैं) और बादल भी छाए हुए हैं। पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। हमारी टीम में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर हैं। जडेजा स्पिनर होंगे। (अश्विन को बाहर छोड़ना) हमेशा कठिन होता है। वह मैच जिताऊ खिलाड़ी रहे हैं। वह (अजिंक्य रहाणे) काफी अनुभव लेकर आये हैं, उसने 80 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं।"

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "हम भी गेंदबाजी करते। उम्मीद है कि चौथे और पांचवें दिन गेंद थोड़ा स्पिन होगी। यह पिच उनकी गेंदबाजी के अनुकूल है, वे (गेंदबाज) अहम हथियार होंगे। हम यहां करीब 10 दिन से हैं। काफी तरोताजा हैं, मौसम अच्छा रहा है। हमने एक सत्र नहीं छोड़ा है, अच्छा महसूस कर रहे हैं।"
भारत एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया एकादश : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़ें
The Oval की पिच को लेकर क्यूरेटर और तेंदुलकर में है विरोधाभास