टूथपेस्ट के और भी हैं फायदे, जानकर हैरत होगी आपको
'टूथपेस्ट दांतों की सफाई में लाया जाता है।' यह कथन सभी को मालूम है लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि टूथपेस्ट के और भी कई फायदे हैं जिन्हें आज की भाषा में life hacks कहा जाता है। आइए जानते हैं टूथपेस्ट के 5 फायदे -
1 जब आपको गैस की समस्या आए तो थोड़ा सा टूथपेस्ट पानी में घोल कर पी सकते हैं। इससे आपको आराम होगा।
2 टूथपेस्ट से आप गहनों को चमका सकते हैं, विशेषकर चांदी के आभूषण, जो काले हो जाते हैं। उन्हें आप टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं, वह पुनः चमक उठेंगे।
3 आपके घर के कोई भी (वाशबेसिन से लेकर डाइनिंग टेबल तक) कांच पर दाग लगे हैं तो टूथपेस्ट की सहायता से आप उन्हें हटा सकते हैं।
4 अक्सर दूध के बर्तनों से महक आती है, इसे भी आप टूथपेस्ट के प्रयोग से हटा सकते हैं। बस आपको उन बर्तनों को टूथपेस्ट से मांजना है।
5 यदि आपके कपड़ों पर स्याही, लिपस्टिक या और कोई गाढ़े दाग लग गए हैं तो आप उन्हें भी टूथपेस्ट से उन जिद्दी दागों का सफाया कर सकते हैं।