शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. आप और आपका घर
  4. you can get rid of fungus in 5 ways in rainy season
Written By

बारिश में कपड़ों पर लग गई है Fungus तो इन 5 तरीकों से पा सकते हैं छुटकारा

Torn old clothes
बारिश के मौसम में नमी बढ़ जाती है। इस मौसम में धूप भी नहीं निकलती है। इस कारण से कपड़ों और अन्य वस्तुओं में नमी के कारण फफूंद लग जाती है। ऐसे में इनका उपयोग भी हमें सोच-समझ के करना पड़ता है। पर इस फफूंद को कुछ तरीकों से हम हटा सकते हैं। आइए जानते हैं -
 
1 यदि नमी के कारण कपड़ों पर फफूंद लग गई हो तो आप बोरेक्स पाउडर से उसे हटा सकते हैं। इस पाउडर को डिटेर्जेंट की तरह प्रयोग कर के इसमें कपड़े भी दो सकते हैं।
 
2 यदि बारिश के मौसम में कपड़ों को फफूंद से बचाना है तो इन्हें हमेशा गर्म पानी में ही धोना चाहिए।
 
3 हमारे कपड़ों पर फफूंद के दाग लग जाते हैं। ऐसे में बेकिंग सोडा काफी किफायती होता है। आपको करना यह है कि बेकिंग सोड़े को उस गीले कपडे के फफूंद वाले स्थान पर डालकर 20-25 मिनट रहने देना है। इसके बाद थोड़ा सा वाशिंग पाउडर दाल क्र इसे ब्रश से साफ़ करने पर इस फफूंद के दाग हट जाएंगे।
 
4 सिरके के माध्यम से भी दाग हटाए जा सकते हैं। आप आधी बॉडी में 1-2 कप सिरका डाल दें। अब इसमें कपड़ों को 2 घंटे तक भिगोकर रखें। इसके बाद इन कपड़ों को डिटर्जेंट या साबुन से धो लें। दाग निकल जाएंगे।
 
5 फंगस हटाने के लिए नींबू और नमक का घोल भी किफायती है। आप एक शीशी में इन दोनों को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब जिस स्थान पर फफूंद है वहां इस घोल को डाल दें और सूखने दें। जब यह सूख जाए तो रगड़कर फफूंद के दागों को साफ़ कर लें और साफ़ पानी से उस कपडे को धो लें, दाग हट जाएंगे।
ये भी पढ़ें
रेसिपी और टिप्स : लौकी के छिलकों को फेंकें नहीं करें ये काम