सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. होली
  4. HOLI ke saral Totke
Written By

होली पर पीली कौ‍ड़ियां बदल देगी आपकी दुनिया, आजमाया हुआ टोटका

होली पर पीली कौ‍ड़ियां बदल देगी आपकी दुनिया, आजमाया हुआ टोटका - HOLI ke saral Totke
होली के पर्व पर विविध प्रकार के सरल और अचूक टोटके आजमाए जाते हैं। प्रस्तुत है आपके लिए कुछ प्रभावशाली और आसान टोटके- जैसे यह पीली कौड़ियों का उपाय देगा आपको व्यापार में मनचाही प्रगति.... 
 
यदि आपके व्यवसाय में लगातार गिरावट आ रही है, तो होली के दिन पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, चांदी का सिक्का व 11 पीली कौड़ियां बांधकर 108 बार ॐ नमो भगवते वासुदेव नमः का जाप कर होली की 11 परिक्रमा करें।

बाद में पीछे मुड़कर न देखते हुए सीधे घर में प्रवेश करें और धन रखने के स्थान पर यह समस्त सामग्री एक साथ रख दें। इस प्रयोग से व्यवसाय में प्रगति आती है। घर में शांति और समृद्धि आती है। 
ये भी पढ़ें
होली के रंगों से एलर्जी हो जाए, तो जरूर आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय