1 मार्च को होली, बजरंगबली को चढ़ाएं 5 पान, पाएं शुभ आशीर्वाद
प्रति वर्ष होली पर हनुमान जी को पान चढ़ाने का बड़ा प्राचीन रिवाज है। इसके पीछे की कथा तो ज्ञात नहीं पर मान्यता है कि इससे बजरंगबली प्रसन्न होकर सेहत और समृद्धि का वरदान देते हैं। आजीवन संकटों से रक्षा करते है। इस पान के साथ उनसे विशेष प्रार्थना की जाती है। होली की पूर्णिमा को यानी रंग खेलने से पूर्व होलिका दहन पूर्णिमा पर हनुमानजी को एक विशेष पान अर्पित करने से जीवन की हर समस्या का नाश होता है।
कैसे बनवाएं हनुमानजी के लिए 5 विशेष पान :
इस पान में केवल कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बुरा और सुमन कतरी डलवाएं। यह पान एकदम ताजा, मीठा और रसभरा होना चाहिए। ध्यान रहे कि पान में चूना, तंबाकू एवं सुपारी नहीं डलती है।
: कैसे करें हनुमानजी को पान अर्पण :
विधि-विधान से पूजन करने के बाद अरज करें 'हे हनुमानजी। यह मीठा पान अर्पण है। मेरे जीवन में मिठास भर दीजिए। हनुमानजी को यदि यह बोलकर अर्पण किया जाए तो बजरंगबली की कृपा से बहुत जल्दी जीवन की हर समस्या दूर होगी।
कोशिश करें कि यह 5 पान अलग-अलग हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ाएं। अगर 5 मंदिर न मिले तो एक ही मंदिर में 5 पान चढ़ाएं।