शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny poems in hindi
Written By

हरी भरी विटामिन युक्त ग़ज़ल : ठंड में गर्मी देगी यह फनी रचना

हरी भरी विटामिन युक्त ग़ज़ल : ठंड में गर्मी देगी यह फनी रचना - funny poems in hindi
फ़ेसबुक और व्हाट्सएप्प ने सबको शायर बना दिया है 
लिहाज़ा मैंने भी आलू प्याज बेचने का धंधा छोड़कर शायरी का चोखा धंधा अपना लिया है और पेश कर रहा हूं ग़ालिब के अंदाज़ में एक हरी भरी विटामिन युक्त ग़ज़ल। 
 
अपना नाम भी कद्दू गोरखपुरी रख लिया है ताकि शेरों में विटामिन सिटामिन की कोई कमी न हो।
 
लीजिए गालिब की मशहूर ग़ज़ल दिल ही तो है का भुर्ता पेश है:)
आलू ही है,न मूली प्याज कोई इसे न खाएं क्यों, 
खाएंगे हम हज़ार बार,कोई हमें खिलाएं क्यों 
कददू हो या हो लौकियां, 
असल में दोनों एक हैं 
इनको अलग अलग यहां, कोई कभी पकाएं क्यों
आलू नहीं,मेथी नहीं,गोभी नहीं मटर नहीं 
इतनी खराब लाल मिर्च,
कोई मुझे खिलाएं क्यों 
कड़वे करेले जूस ने,रोगों को दूर कर दिया 
पीजिए कॉफ़ी वाफी क्यों,पीजिए चाय वाय क्यों
ग़ालिब नहाने के बगैर,कौन से काम बंद हैं 
फिर इतनी ठंड में भला ,कोई यहां नहाएं क्यों :)
 
कद्दू गोरखपुरी