रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. CoronaVirus
Written By

CoronaVirus : इन आसान टिप्स के साथ करें घर के कपड़ों को Disinfect

CoronaVirus : इन आसान टिप्स के साथ करें घर के कपड़ों को Disinfect - CoronaVirus
कोविड-19 से बचने के लिए हर तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं जिससे कि इस वायरस की चपेट में आने से बच सकें। कोरोना वायरस से बचने के लिए सफाई पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।
 
घर की साफ-सफाई पर, बार-बार हाथ धोने के लिए, सब्जियों और फलों सभी को सैनिटाइज करने की सलाह दी जा रही है। क्योंकि अगर वायरस से बचना है तो इनका सफाया करना भी तो जरूरी है। इस समय साफ-सफाई बहुत जरूरी है और आपकी छोटी-सी भी गलती आपको किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है इसलिए साफ-सफाई का विशेषतौर पर ध्यान देने की जरूरत है।
 
इसी के साथ ही कपड़ों की सफाई पर भी खास ध्यान देना चाहिए। छोटी-छोटी बातों को ध्‍यान में रखकर ही आप खुद और अपने परिवार को हर तरह की बीमारी से सुरक्षित रख सकते हैं।
 
हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप कपड़ों को सैनिटाइज कर सकते हैं जिससे कि वायरस का खतरा न रहे।
 
कोरोना वायरस आपके कपड़ों में भी हो सकता है इसलिए कहीं बाहर से आने पर अपने कपड़ों को सबसे पहले बदलें और साफ कपड़े पहनें। इसके बाद ही परिवार के अन्य सदस्य के संपर्क में आएं।
 
कहीं बाहर से आने पर अपने कपड़े कहीं टांगकर न रखें, वरन् इन्हें तुरंत धोकर डालें, चाहे कितना भी समय क्यों न हुआ हो। आपका आलस मुसीबत खड़ी कर सकता है।
 
कपड़ों को सैनिटाइज करने के लिए इन्हें गर्म पानी में डिटर्जेंट में गलाकर रखें।
 
इसके बाद कपड़ों को ब्रश की मदद से अच्छी तरह से साफ करें।
 
कपड़ों को खंगालने के बाद इसे डिटॉल के पानी में भी एक बार डालकर निकालें।
 
कपड़ों को धूप में अच्छी तरह सूखने दें, इसके बाद प्रेस भी करें।
ये भी पढ़ें
सिर में होती है Itching तो जरूर अपनाएं ये 5 Tips