रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. 7 Benefits of Curry Leaves
Written By

लिवर कमजोर हो या दिल से जुड़ी बीमारी हो, करी पत्ते के सेवन होंगे कई लाभ

Curry Leaves
करी पत्ते का पौधा आपके या आपके पड़ोसियों के घर में आपको जरूर लगा मिलेगा। यह जितनी आसानी से गमलों में उग जाता है, इसके फायदे उतने ही बेहतरीन होते हैं। आइए, आपको बताते हैं करी पत्ते के सेवन से होने वाले ग़ज़ब के फायदे :
 
1 करी पत्ते में भरपूर मात्रा में आयरन और फॉलिक एसिड होता है। आयरन शरीर के लिए प्रमुख पोषक तत्व है और फॉलिक एसिड इसके अवशोषण में सहायक होता है।
 
2 करी पत्ते में मौजूद फाइबर इन्सुलिन को प्रभावित करके ब्लड शुगर लेवल को कम करता है।
 
3 यह पाचन क्रिया को सही रखता है और इसके सेवन से वजन बढ़ने का खतरा कम होता है।
 
4 लिवर कमजोर होने पर करी पत्ता फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें मौजूद विटामिन ए और सी लिवर को दुरुस्त करते हैं।
 
5 यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है और रक्त में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ाकर दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाता है।
 
6 कब्ज हो, तो भी इसका सेवन फायदेमंद रहता है।
 
7 एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर होने के कारण यह त्वचा के लिए भी गुणकारी है।
ये भी पढ़ें
स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताजी सुभाषचंद्र बोस