बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. गुजरात चुनाव
  3. समाचार
  4. Narendra Modi Gujarat assembly election election campaign
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , बुधवार, 1 नवंबर 2017 (10:13 IST)

मोदी नहीं इनके 'जादू' से गुजरात में खिलेगा कमल

मोदी नहीं इनके 'जादू' से गुजरात में खिलेगा कमल - Narendra Modi Gujarat assembly election election campaign
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। पिछले चुनावों में जहां नरेन्द्र मोदी ने थ्रीडी सभाओं के जरिए भीड़ को लुभाया था, वहीं इस बार लोगों को आकर्षित करने के लिए जादूगरों का सहारा लिया जाएगा।
 
खबरियों की मानें तो भाजपा नागपुर के 50 जादूगरों को अपने प्रचार का जिम्मा सौंपेंगी। ये जादूगर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री और राष्ट्रीय नेताओं की सभाओं से पहले कमल‍ खिलाने से जादू का खेल दिखाएंगे। जाने-माने जादूगर एस. लाल चुनाव प्रचार में भीड़ को जुटाएंगे।  अब देखना यह है कि इन चुनावों में जादूगरों की जादूगरी भाजपा के लिए कमाल दिखा पाएगी या फिर मोदी का ही जादू सबके सिर चढ़कर बोलेगा।