रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. World Cup Football 2018, Brazil, Pele
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जून 2018 (18:24 IST)

FIFA WC 2018 : महान फुटबॉलर पेले को ब्राजील के वर्ल्ड कप जीतने का भरोसा नहीं

FIFA WC 2018 : महान फुटबॉलर पेले को ब्राजील के वर्ल्ड कप जीतने का भरोसा नहीं - World Cup Football 2018, Brazil, Pele
साओ पाउलो। ब्राजील की टीम भले ही पांच बार की विश्वकप चैंपियन है, लेकिन उसके महान फुटबॉलर और तीन बार विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे पेले को फिलहाल उम्मीद नहीं है कि उनकी राष्ट्रीय टीम रूस में चमचमाती फीफा ट्रॉफी तक पहुंच पाएगी।


पेले ने 14 जून से 15 जुलाई तक रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्वकप से पूर्व कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ब्राजील के पास वर्तमान में अच्छा संयोजन है। ब्राजील ने दो वर्ष पहले कोच पद संभालने वाले टीटे के मार्गदर्शन में निराशाजनक खेल दिखाते हुए 20 मैच हारे हैं और हाल में हुए दोस्ताना मैचों में उन्हें अपनी टीम में बड़े बदलाव करने पड़े हैं क्योंकि ब्राजील के कई खिलाड़ी चोटिल हैं।

महान फुटबॉलर पेले ने विश्वकप में ब्राजील की उम्मीदों को लेकर कहा 'मुझे टीटे की प्रतिभा पर पूरा भरोसा है। लेकिन मेरी चिंता एक बात को लेकर है कि अब विश्वकप शुरू होने में कुछ दिन बचे हैं और हमारे पास एक अच्छी टीम ही नहीं है। व्यक्तिगत रूप से हर खिलाड़ी अच्छा है लेकिन एक टीम के तौर पर हम अच्छे नहीं है।'

ब्राजील पिछले कुछ वर्षों से अपने स्टार फारवर्ड नेमार पर टिका हुआ है, लेकिन फरवरी में वह पैर में चोट लगा बैठे थे, वहीं दानी एलविस को घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर करना पड़ा है। रेनातो अगस्तो और डगलस कोस्टा को भी क्रोएशिया के खिलाफ मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जहां टीम को 2-0 से जीत मिली थी।

नेमार ने इस मैच हाफटाइम में वापसी करते हुए टीम को जीत दिलाई। पेले मानते हैं कि फिलहाल नेमार ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो रूस में ब्राजील को कुछ सफलता दिला सकते हैं। उन्होंने कहा 'नेमार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में एक हैं। वह काफी परिपक्व हुए हैं और उनके पास अनुभव भी है। लेकिन वह अकेले दम पर विश्वकप नहीं दिला सकते हैं। यह काम टीम ही मिलकर कर सकती है।'

तीन बार विश्वकप जीतने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी पेले ने कहा 'वर्ष 1970 की ब्राजीली टीम अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीमों में रही है जिसमें टोसाटो, रिवेलिनो, गेर्सन और मैं खुद शामिल था और सभी अपने क्लब के लिए 10 नंबर की जर्सी पहनते थे। वर्ष 1970 के विश्वकप में हमने एक साथ करीब छह महीने बिताए थे, इसलिए हम खिताब जीत सके।'

ब्राजील ने इस वर्ष तीन दोस्ताना मैच खेले हैं और विश्वकप से पहले अपने फाइनल अभ्यास मैच में रविवार को आस्ट्रिया के खिलाफ विएना में उतरेगी। पांच बार की चैंपियन टीम अपने अभियान की शुरूआत 17 जून को स्विटजरलैंड के खिलाफ करेगी और इसके बाद ग्रुप ई में कोस्टारिका और सर्बिया के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल 11वें फ्रेंच ओपन खिताब से दो कदम दूर