शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. World Cup 2018 Brazil, Final 16 coach
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जून 2018 (22:04 IST)

ब्राजील के कोच टिटे को नॉकआउट चरण में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

ब्राजील के कोच टिटे को नॉकआउट चरण में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद - World Cup 2018 Brazil, Final 16 coach
मास्को। फुटबॉल विश्व कप के मजबूत दावेदारों में से एक गत चैम्पियन जर्मनी के बाहर होने के बाद लीग चरण में औसत प्रदर्शन करने वाले ब्राजील के कोच टिटे को उम्मीद है कि नाकआउट चरण के टीम अपने खेल के स्तर में सुधार करेगी।


ब्राजील ने कल सर्बिया को 2-0 से हराकर नाकआउट का टिकट कटाया, जहां उसका सामना समारा में मंगलवार को मैक्सिको से होगा। जर्मनी के 80 वर्षों के फुटबॉल इतिहास में यह पहली बार है जब टीम नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।


जर्मनी के बाहर होने के बाद कई सट्टेबाजों ने ब्राजील की जीत पर दांव लगाया है। टिटे को उम्मीद है कि ग्रुप ई में शीर्ष पर रही ब्राजील की टीम अंतिम-16 में अपने खेल के स्तर में सुधार करेगी। टिटे ने कहा, ‘हम दबाव झेल सकते हैं, हम संतुलित टीम है और हमारे पास ऐसे स्थापन्न खिलाड़ी है जो टीम में जगह ले सकते है, जैसा की जरूरी भी है।’

उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के तौर पर मार्सेलो शुरुआत में चोटिल हो गए थे तो हम उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर पाए। हमारे लिए यह मजबूत होने और आगे बढ़ते रहने की तरह है। हम से ज्यादा अपेक्षाएं इसलिए भी हैं क्योंकि विश्वकप क्वालीफायर में टीम ने बहुत अच्छा किया था।’
ये भी पढ़ें
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की रफ्तार को रोकने की जिम्मेदारी उरुग्वे डिएगो गोडिन पर