शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Tate Coach, Brazil
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जून 2018 (20:27 IST)

FIFA WC 2018 : ब्राजील के कोच टिटे निराश, स्विस कोच को टीम पर गर्व

FIFA WC 2018 : ब्राजील के कोच टिटे निराश, स्विस कोच को टीम पर गर्व - Tate Coach, Brazil
रोस्तोव आन दोन। फुटबॉल विश्व कप के प्रबल दावेदारों में शुमार ब्राजील को स्विट्जरलैंड ने रविवार को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। इस नतीजे से ब्राजील के कोच टिटे निराश दिखे तो वहीं स्विट्जरलैंड के कोच को अपने खिलाड़ियों पर फख्र है। विश्व कप में 1978 के बाद यह पहली बार हुआ है, जब ब्राजील की टीम शुरुआती मुकाबला जीतने में नाकाम रही।
 
 
मैच के बाद टिटे ने कहा कि मुझे लगता है कि खिलाड़ी थोड़े दबाव में थे, यह पहला मैच था। जब हमने गोल किया था तब तक मैं संतुष्ट था। हम अच्छा खेल रहे थे लेकिन फिर उन्होंने अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाया और हमें वापस लय पाने में 10 मिनट का समय लगा। टिटे सबसे ज्यादा निराश इस बात से दिखे कि ब्राजील की टीम कई मौके बनाने के बावजूद उन्हें गोल में नहीं बदल पाई। उन्होंने कहा कि हम मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए।
विश्व कप खिताब को 5 बार जीतने वाली ब्राजील ने पहले हॉफ में फिलीपे काउटिन्हो के 17वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मध्यांतर तक 1-0 से बढ़त बना ली थी लेकिन 1 गोल गंवाने के बाद भी स्विट्जरलैंड टीम ने संयम नहीं खोया और मौके का इंतजार किया। उसके लिए बराबरी का गोल स्टीवन जुबेर ने 50वें मिनट में दागा।

इस प्रदर्शन पर स्विस कोच व्लादीमिर पेतकोविच काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। मुझे उम्मीद है कि दूसरी टीमें हमें अब गंभीरता से लेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : स्वीडन ने तोड़ा कोरिया का दिल