शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Ronaldo to go in jail
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जून 2018 (15:25 IST)

जेल जाएंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 1 अरब 49 करोड़ जुर्माना

Ronaldo
मैड्रिड। स्पेन के खिलाफ फीफा विश्वकप के ओपनिंग मुकाबले में हैट्रिक लगाने वाले पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कर चोरी मामले में स्पेनिश प्रशासन के साथ समझौता कर लिया है, जिसके तहत वह 2.18 (करीब 1 अरब 49 करोड़) करोड़ डॉलर का जुर्माना भरने के साथ ही दो वर्ष जेल की सज़ा भुगतने के लिए भी राजी हो गए हैं। 
 
रूस में चल रहे फीफा विश्वकप में अपनी राष्ट्रीय टीम पुर्तगाल के लिए खेल रहे रोनाल्डो ने शुक्रवार को स्पेन के खिलाफ ओपनिंग मैच में टीम के लिए तीनों गोल दागे और हैट्रिक की बदौलत मैच को 3-3 से ड्रॉ कराया था। हालांकि स्पेन में कर चोरी मामले का सामना कर रहे रियाल मैड्रिड खिलाड़ी ने दो वर्ष जेल जाने की सज़ा स्वीकार कर सभी को चौंका दिया है। 
 
इस मामले से जुड़े सूत्र के अनुसार रियाल मैड्रिड के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर रोनाल्डो के अलावा क्लब के कई शीर्ष स्कोरर फुटबॉलर  हैं जो कर चोरी के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
 
स्पेनिश अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए रोनाल्डो से जुड़ी इस खबर का स्पेनिश अखबार अल मुंडो ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है, लेकिन अखबार ने साथ ही कहा है कि रोनाल्डो और स्पेनिश एजेंसियों के बीच इस समझौता करार पर अभी वकीलों ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं। 
ये भी पढ़ें
FIFA World Cup 2018 : सरकार का आदेश, वर्ल्ड कप के दौरान मीडिया नहीं दिखाए अपराध की खबरें