बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. guy went to wimbledon dressed as the mens singles trophy
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 जुलाई 2018 (10:29 IST)

विंबलडन : ट्रॉफी के जैसी ड्रेस पहनकर प्रशंसक पहुंचा मैदान पर

Wimbledon
विंबलडन में सोमवार को एक प्रशंसक पुरुष एकल वर्ग की ट्रॉफी की तरह ड्रैस पहन कर मैदान पर पहुंचा। वह पुरे समय मैदान पर और मैदान के बाहर लोगो के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। उसके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगो की भीड़ लगी रही। 
 
 
अमेरिका के रहने वाले क्रिस फवा टेनिस के बहुत बड़े प्रशंसक है और वे सेंटर कोर्ट का मैच देखने के लिए पांच दिनों से संघर्ष कर रहे थे। यह पहली बार नही है जब क्रिस फैंसी ड्रसे में यहां आए हो। वे पहले भी ऐसी ड्रेसों में यहां आ चुके हैं। 
 
पिछले साल वह स्ट्रॉबेरी और रुफस द हॉक की तरह तैयार हो कर आए थे। क्रिस हर साल विंबलडन देखने जाते हैं। विंबलडन के अधिकारी पहले क्रिस के इस तरह से तैयार होकर मैदान में प्रवेश करने के लिए अनिच्छुक थे। लेकिन बाद में उन्हे मैदान पर प्रवेश मिल गया और वह पुरे समय दर्शकों से घिरे रहे। 
 
क्रिस पहली बार 2013 के विंबलडन में सबकी नज़रों में आए थे तब वे ब्लू स्काई गाय की तरह तैयार हो कर आए थे। क्रिस ने अपनी ड्रेस के बारे में कहा कि उन्हे ट्रॉफी की तरह तैयार होने का विचार मार्च में आया था, और तब से में इसे पहनकर सबको दिखाने के लिए उत्सुक था।