• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Germany kissing live reporting Colombian journalist
Written By
Last Updated :बर्लिन , शुक्रवार, 22 जून 2018 (16:18 IST)

उफ! हद हो गई जब रिपोर्टर को जबरन पकड़कर चुंबन जड़ दिया...

Germany
बर्लिन। जर्मनी के सार्वजनिक प्रसारक डायचे वेले ने विश्व कप फुटबॉल के दौरान रूस में लाइव रिपोर्टिंग कर रही अपनी एक रिपोर्टर के यौन उत्पीड़न की निंदा की है, जिसे जबरन पकड़कर चुंबन जड़ दिया गया था।

कोलंबयाई पत्रकार जूलियेथ गोंजालेस थेरान रूस के सरांस्क शहर में रिपोर्टिंग कर रही थी तभी अचानक एक व्यक्ति ने एक हाथ से उसकी कलाई और दूसरे से सीना पकड़कर गाल पर चुंबन दे दिया।

डायचे वेले  के मुख्य संपादक इनेस पोल ने एक बयान में कहा कि हम इस तरीके की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह यौन उत्पीड़न का मामला है। प्रसारक के स्पेनिश चैनल के लिएकाम करने वाली थेरान ने कहा, आज उत्पीड़न पर चर्चा हो रही है लेकिन कल मैं फिर फुटबॉल पर बात करना पसंद करूंगी। (भाषा)