FIFA WC 2018 : डेनमार्क की विश्व कप टीम में चोटिल बेंटनेर को जगह नहीं
स्टाकहोम। नॉर्वे लीग मैच के दौरान घायल हुए स्ट्राइकर निकलस बेंटनेर को रूस में होने वाले विश्व कप के लिए डेनमार्क की 23 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है। बेंडटेर को 27 मई को खेले गए मैच में जांघ पर चोट लगी थी।
डेनमार्क को 16 जून को पेरू से पहला मैच खेलना है। इसके बाद उसकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया और फिर फ्रांस से होगी। इससे पहले 9 जून को उसे मैक्सिको से अभ्यास मैच खेलना है।
डेनमार्क की विश्व कप टीम : गोलकीपर : फ्रेडरिक रोनो, जोनास लोसल, कास्पर शमेइकेल। डिफेंडर : आंद्रियास क्रिस्टेनसेन, हेनरिक डाल्सगार्ड, जानिक वेस्टरगार्ड, जेंस स्ट्राइगेर लार्सन, जोनास नुडसेन, मथियास जोर्गेनसेन, साइमन जाएर। मिडफील्डर : क्रिस्टियन एरिकसेन, लासे शोएने, लुकास लेरागेर, माइकल क्रोन छेहली, थामस डेलाने, विलियम वी क्विस्ट। फॉरवर्ड : आंद्रियास कोरनेलियुस, कास्पर डोलबर्ग, मार्टिन ब्रेथवेट, निकोलाई जोर्नसेन, पियोने सिस्तो, विक्टर फिशेर, यूसुफ युरारी पोलसेन। (भाषा)