गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Farmers will gather again at Singhu border after one year, farmer leaders are planning
Written By
Last Updated : रविवार, 20 नवंबर 2022 (00:47 IST)

किसान एक साल बाद फिर जुटेंगे सिंघु बॉर्डर पर, किसान नेता बना रहे हैं योजना

किसान एक साल बाद फिर जुटेंगे सिंघु बॉर्डर पर, किसान नेता बना रहे हैं योजना - Farmers will gather again at Singhu border after one year, farmer leaders are planning
सोनीपत (हरियाणा)। केंद्र सरकार के विवादित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन सफल होने के बाद दिसंबर 2021 में अपने घरों को लौट गए किसान फिर से सिंघू बॉर्डर पर जुटने की योजना बना रहे हैं। किसान नेताओं ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार ने मांगें पूरी करने का आश्वासन देकर उनका आंदोलन स्थगित जरूरत करवा दिया लेकिन अपना वादा पूरा नहीं किया।

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य व हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड ने बताया, 11 दिसंबर, 2022 को फिर से हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित तमाम राज्यों के किसान सिंघु बॉर्डर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि उस दिन आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

अभिमन्यु ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, हमारी तमाम मांगें पूरी नहीं हुई हैं, जिनमें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, वहीं किसान आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को सालभर बाद भी वापस नहीं लिया गया है।

इससे पहले सोनीपत में ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने सिंघु बॉर्डर पर एक बार फिर किसानों की वापसी के सवाल पर कहा था कि दो महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसपी और अन्य मसलों पर कमेटी का गठन किया है और वह अपना काम कर रही है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour