• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. farmers movment: farmers will move to delhi from jaipur- delhi highway
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (20:55 IST)

दिल्ली चलो-2 :रविवार को जयपुर-दिल्ली हाईवे से दिल्ली के लिए कूच करेंगे किसान

शाहजहांपुर बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे राजस्थान,हरियाणा के आंदोलनकारी किसान

दिल्ली चलो-2 :रविवार को जयपुर-दिल्ली हाईवे से दिल्ली के लिए कूच करेंगे किसान - farmers movment: farmers will move to delhi from jaipur- delhi highway
नए कृषि कानून पर सरकार से बात नहीं बन पाने के बाद अब रविवार से किसानों का आंदोलन और जोर पकड़ने जा रहा है। दिल्ली को हर ओर से घेरने के लिए अब राजस्थान और हरियाणा के किसान शाहजहांपुर बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करने की तैयारी में है। रविवार को सुबह 11 बजे नेशनल हाईवे-8 पर राजस्थान- हरियाणा बॉर्डर शाहजहांपुर (बहरोड़) से सैकड़ों वाहनों के साथ हजारों किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। 
किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच वार्ता में गतिरोध आने के बाद आंदोलन को और मजबूत करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन को और मजबूत करने के लिए राजस्थान के कोने कोने से तथा दक्षिणी हरियाणा के सभी जिलों के किसान शाहजहांपुर बॉर्डर से "दिल्ली चलो" की शुरुआत करेंगे।
दिल्ली कूच की इस कार्यक्रम में राजस्थान और हरियाणा के किसानों और किसान नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता भी शामिल रहेंगे। इसमें सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर,महाराष्ट्र से पूर्व सांसद राजू शेट्टी,प्रतिभा शिंदे, अशोक धावले, तेलंगाना से वी वेंकटरमैया, केरल से कृष्ण प्रसाद, कर्नाटक से कविता कुरुगंती रहेंगे। किसानों के इस मोर्चे का संयोजन जय किसान आंदोलन (स्वराज अभियान) के नेता और संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय समिति के सदस्य योगेंद्र यादव करने जा रहे है।
 
ये भी पढ़ें
PM मोदी को किसानों की चिंता है तो लागू करें स्‍वामीनाथन आयोग की सिफारिशें : हनुमान बेनीवाल