मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Agriculture minister's statement came before tractor march
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जनवरी 2021 (19:48 IST)

Kisan Andolan : ट्रैक्टर मार्च से पहले आया कृषि मंत्री का बयान, किसानों से जताई यह उम्‍मीद...

Kisan Andolan : ट्रैक्टर मार्च से पहले आया कृषि मंत्री का बयान, किसानों से जताई यह उम्‍मीद... - Agriculture minister's statement came before tractor march
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि नए कृषि कानूनों को एक से डेढ़ साल तक निलंबित रखने का सरकार का प्रस्ताव एक सर्वश्रेष्ठ पेशकश है और उन्हें उम्मीद है कि प्रदर्शनकरी किसान संगठन इस पर पुनर्विचार करेंगे तथा अपने फैसले से अवगत कराएंगे।

सरकार और 41 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच 11वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही थी। दसवें दौर की वार्ता में सरकार ने नए कृषि कानूनों को एक से डेढ़ साल तक निलंबित रखने की पेशकश की थी, लेकिन किसान यूनियनों ने इसे खारिज कर दिया था।

सरकार ने यूनियनों से 11वें दौर की वार्ता में प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने और अपने निर्णय से अवगत कराने को कहा था। तोमर ने कहा, सरकार ने किसान यूनियनों को सर्वश्रेष्ठ प्रस्ताव दिया है। मुझे उम्मीद है कि वे आपस में चर्चा कर हमें अपने निर्णय से अवगत कराएंगे।

एक बार उनके द्वारा इस बारे में अवगत कराए जाने पर हम इसे आगे बढ़ाएंगे।मंत्री ने 11वें दौर की वार्ता के बाद संकेत दिया था कि आगे बात नहीं होगी, लेकिन सरकार की पेशकश पर किसानों के अंतिम फैसले को लेकर वह बैठक करने को तैयार होंगे।

यह देखना बाकी है कि 26 जनवरी की अपनी प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के बाद किसान यूनियन सरकार को अपने फैसले से अवगत कराती हैं या नहीं। इस बीच, कृषि कानूनों पर उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित की गई समिति का 27 जनवरी को किसानों और किसान संगठनों से दूसरे दौर की चर्चा किए जाने का कार्यक्रम है।

दिल्ली की सीमाओं पर डटे हजारों किसानों को प्रदर्शन करते हुए आज 61 दिन हो गए। वहीं महाराष्ट्र जैसे राज्यों में उनके समर्थन में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति भवन में सुभाषचंद्र बोस के पोर्ट्रेट पर बहस, सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया अभिनेता की तस्वीर