• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Vijay Shankar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2019 (00:52 IST)

ICC World Cup 2019 : चोटिल शंकर ने ट्रेनिंग सत्र छोड़ा, बुमराह ने कहा ठीक हैं वे

ICC World Cup 2019 : चोटिल शंकर ने ट्रेनिंग सत्र छोड़ा, बुमराह ने कहा ठीक हैं वे - Vijay Shankar
साउथैम्प्टन। भारतीय टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर के पैर के अंगूठे में बुधवार को बारिश से प्रभावित ट्रेनिंग सत्र के दौरान गेंद लग गई जिसके कारण वे गुरुवार को सत्र में भाग लेने के लिए नहीं उतरे। जसप्रीत बुमराह की यार्कर गेंद बुधवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान शंकर के पैर में लगी और वे दर्द से कराहने लगे।
 
टीम के सूत्र ने हालांकि कहा कि अभी इस पर चिंता की कोई बात नहीं है। सूत्र ने कहा कि हां, विजय को दर्द हुआ था लेकिन यह शाम तक ठीक हो गया। उम्मीद करते हैं कि कुछ भी परेशानी वाला नहीं है।
 
बुमराह से जब पूछा गया कि क्या उन्हें नेट पर अपनी टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ थोड़ी धीमी गेंदबाजी करनी चाहिए? तो उन्होंने तेज गेंदबाजों वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से किसी बल्लेबाज को चोटिल नहीं करना चाहते। कभी-कभार जब आप नेट पर खेलते हो तो कोई भी बल्लेबाज से यह नहीं कहता कि हिट मत करना। इसलिए वे भी हिट करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि उसे (शंकर) को गेंद लग गई। यह खेल का हिस्सा है, लेकिन वह ठीक है।
 
गुरुवार को शंकर चप्पल पहने थोड़े लड़खड़ाते हुए चल रहे थे। बाद में उन्होंने जॉगिंग की कोशिश भी की लेकिन इसे नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने कुछ बेसिक अभ्यास किया जबकि अन्य खिलाड़ियों ने सामान्य क्षेत्ररक्षण ड्रिल और नेट सत्र में हिस्सा लिया। शंकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर के बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं लेकिन उन्हें किसी भी स्थान पर इस्तेमाल किया जाता है।
 
शंकर मध्यम गति के गेंदबाज भी हैं जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान सरफराज अहमद सहित 2 विकेट मिले थे। शिखर धवन अंगूठे के फ्रैक्चर के कारण पहले ही विश्व कप से बाहर हो गए हैं और भुवनेश्वर कुमार भी हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन के कारण 2 मैचों से बाहर हैं।
 
शंकर की चोट से टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ेंगी ही। अभी भुवनेश्वर 8 दिन तक गेंदबाजी नहीं करेंगे और बर्मिंघम में 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए ही दौड़ में आएंगे। टीम प्रबंधन को भरोसा है (जैसा धवन के मामले में था) कि भुवनेश्वर टूर्नामेंट के अंत में उपलब्ध होंगे।
 
टीम प्रबंधन और बीसीसीआई ने धवन की चोट के संबंध में सही जानकारी नहीं दी थी और वे अब भी कह रहे हैं कि भुवनेश्वर की मांसपेशियों में जकड़न है और इसमें खिंचाव नहीं हुआ है। अगर यह हैमस्ट्रिंग खिंचाव है तो भुवनेश्वर का विश्व कप में वापसी का बहुत कम मौका होगा। भुवनेश्वर भी छोटे कदम करते हुए और जॉगिंग करते दिखे लेकिन उन्होंने नेट में हिस्सा नहीं लिया।
 
स्टैंडबाई तेज गेंदबाज खलील अहमद भी टीम के साथ हैं और अगर भुवनेश्वर नहीं खेल पाते हैं तो टीम प्रबंधन अनुभवी ईशांत शर्मा को भी शामिल कर सकते हैं, क्योंकि वे भी इस सूची में शामिल हैं।
 
धवन की चोट पर बुमराह ने दु:ख व्यक्त किया जिसके कारण उनका विश्व कप अभियान समाप्त हो गया लेकिन साथ ही उन्होंने जोर दिया कि अब आगे के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि लोकेश राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छा काम कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि वे (धवन) अहम सदस्य हैं और कई वर्षों से टीम के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं, विशेषकर आईसीसी टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड काफी बढ़िया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे चोटिल हो गए लेकिन आपको आगे बढ़ना ही होता है।
 
बुमराह ने कहा कि राहुल की काबिलियत दिखाती है कि वे किसी भी परिस्थिति में सांमजस्य बिठा लेते हैं। वे चौथे नंबर पर भी खेल रहे थे और वे इसके अनुकूलित हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने कुछ गेंदें खेलीं लेकिन उसने सभी को बखूबी हिट किया इसलिए वे परिस्थितियों के अनुरूप ढल सकते हैं। वे तेज खेल सकते हैं इसलिए अगर कोई चोटिल होता है तो हमें परेशानी नहीं होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कनाडा में टी 20 लीग खेलेंगे युवराज, विदेशी लीग खेलने वाले पहले भारतीय