गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja first centuary
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जुलाई 2019 (19:54 IST)

रवीन्द्र जडेजा का वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक, अब तक '11'

रवीन्द्र जडेजा का वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक, अब तक '11' - Ravindra Jadeja first centuary
मैनचेस्टर। वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय शीर्ष क्रम की असफलता के बाद रवीन्द्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपना पहला अर्धशतक जमाया। 
 
जडेजा ने 39 गेंदों पर जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वह वर्ल्ड कप 2019 में उनका पहला अर्धशतक है। एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।

जडेजा जब तक मैदान में डटे रहे भारत मैच में बना रहा। ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कप्तान केन विलियमसन ने उन्हें कैच आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। जडेजा ने 59 गेंद पर 77 रनों की शानदार पारी खेली। 
 
जडेजा ने अपने वनडे करियर में 153 मैचों की 102 पारियों में 11 अर्धशतकों की मदद से 2094 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उन्होंने अपने करियर में 176 विकेट भी हासिल किए।