मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Jaspreet Bumrah
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जून 2019 (21:59 IST)

ICC World Cup 2019 : बुमराह के 50 वनडे पूरे, विश्व कप में लिया पहला विकेट

ICC World Cup 2019 : बुमराह के 50 वनडे पूरे, विश्व कप में लिया पहला विकेट - Jaspreet Bumrah
साउथेम्पटन। 'भारतीय यार्करमैन' के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही अपने 50 वनडे पूरे कर लिए और साथ ही विश्व कप में अपना पहला विकेट भी ले लिया।
 
बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी का दूसरा और अपना पहला ओवर डाला। उन्होंने पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया।
 
अहमदाबाद में जन्मे 25 वर्षीय बुमराह ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दूसरे ओपनर क्विंटन डीकॉक का विकेट भी लिया। डिकॉक का कैच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लपका। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 227 रन बनाए। बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए।
 
बुमराह ने इससे पहले तक 49 वनडे में 22.15 के औसत से 85 विकेट लिए थे। बुमराह ने अपना वनडे पदार्पण 23 जनवरी 2016 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। बुमराह मौजूदा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं। 
ये भी पढ़ें
भारी बारिश के कारण नहीं हो सका जोकोविच का मुकाबला, गुरुवार को मुफ्त में मैच देखेंगे दर्शक