मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Jason Rai
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जून 2019 (19:40 IST)

ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड के अगले 2 विश्व कप मैच नहीं खेल पाएंगे चोटिल जेसन राय

Jason Rai।  इंग्लैंड के अगले 2 विश्व कप मैच नहीं खेल पाएंगे चोटिल जेसन राय - Jason Rai
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन राय बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मेजबान टीम के अगले 2 विश्व कप मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राय को शुक्रवार को विंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के दौरान यह चोट लगी थी। वे अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार और श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
 
विंडीज के खिलाफ मैच के दौरान ही पीठ में तकलीफ से जूझने वाले कप्तान इयोन मोर्गन का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आकलन होगा और फिट होने पर वे इस टीम के खिलाफ खेल सकते हैं।

ईसीबी ने बयान में कहा कि शुक्रवार को विंडीज की पारी के दौरान बाएं पैर की मांसपेशियों में जकड़न के कारण मैदान से जाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन राय का लंदन में शनिवार को एमआरआई किया गया।
 
बयान के अनुसार एमआरआई में पुष्टि हुई कि उनकी मांसपेशियों में चोट है। वे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान (18 जून) और श्रीलंका (21 जून) के खिलाफ इंग्लैंड के अगले 2 मैचों में नहीं खेल पाएंगे। मोर्गन की स्थिति पर ईसीबी ने कहा कि उनका सप्ताहांत स्कैन हुआ और उनका आगे उपचार चल रहा है।